Indian cricketer Yuvraj Singh announced his retirement from international cricket with immediate effect. The southpaw was India’s star player in their successful campaigns at the 2007 World Twenty20 and the 2011 World Cup where he also won the Man of the Tournament.The left handed batsman last played for India in 2017 in the ODI series against West Indies. Having registered more than 11000 runs across all formats in international cricket, Yuvraj Singh scored 17 centuries.
विश्वकप 2011 में भारत की खिताबी जीत में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहे और कैंसर पर विजय पाने वाले भारतीय क्रिकेट के 'युवराज' ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल से भी संन्यास लेने की सोमवार को घोषणा कर दी।युवराज सिंह के संन्यास के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें विश करने वालों की लाइन लग गई है। सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली तक सभी क्रिकेट दिग्ग्जों ने युवराज सिंह को उनके संन्यास के बाद शुभकामनाएं दी हैं।
#YuvrajSingh #ViratKohli #SachinTendulkar #YuvrajSinghRetirement